हांगकांग रविवार को चीन के साथ लगी अपनी सीमा को फिर से खोलना शुरू कर देगा, जिससे हर दिन हजारों लोगों को दोनों तरफ आवाजाही की अनुमति मिलेगी। शहर के नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चीन की ‘शून्य कोविड’ नीति के कारण लगभग तीन वर्षों सेचीन के साथ शहर की जमीनी और समुद्री सीमा चौकियां बंद थीं और जिससे देश में प्रवेश प्रतिबंधित था। सीमाओं के फिर से खुलने से हांगकांग की अर्थव्यवस्था को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। बृहस्पतिवार की घोषणा तब हुई जब चीन दुनिया के कुछ सबसे सख्त वायरस रोधी उपायों में ढील दे रहा है।
चीन की सरकार ने एक बयान में कहा कि रविवार से चीन धीरे-धीरे हांगकांग और देश के बीच उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा और शहर से उड़ानों के लिए यात्री संख्या की सीमा को समाप्त कर देगा। मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरा व्यक्तिगत झुकाव है, यदि कारक अनुमति देते हैं, तो मैं बड़ी संख्या में लोगों को वहां से गुजरने देना चाहता हूं क्योंकि यह स्थानीय और विदेशी दोनों तरह के बहुत से लोगों की मांग रही है - हांगकांग में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने की कामना।” ली ने कहा कि इस कदम के पहले चरण के दौरान, चार सीमा चौकियां जो लगभग तीन वर्षों से बंद थीं वे फिर से शुरू हो जाएंगी तथा शहर में चौकियों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी।
फिलहाल हांगकांग में तीन चौकियों को छोड़कर सभी चौकियां बंद हैं। ली ने कहा कि हांगकांग सरकार ‘मुख्य भूमि’ (चीन) के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद तय करेगी कि सीमा को फिर से खोलने के स्तर का विस्तार कब किया जाए। एक कोटा प्रणाली के तहत प्रतिदिन 60,000 तक लोग हांगकांग से मुख्य भूमि चीन की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर से शहर में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिये भी यही संख्या निर्धारित है।
Hong kong to start reopening border with china on sunday
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero