Business

ठंड बढ़ने से होजरी उद्योग को सर्दियों के कपड़ों की निकासी तेज होने की उम्मीद

ठंड बढ़ने से होजरी उद्योग को सर्दियों के कपड़ों की निकासी तेज होने की उम्मीद

ठंड बढ़ने से होजरी उद्योग को सर्दियों के कपड़ों की निकासी तेज होने की उम्मीद

देश के उत्तरी इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पंजाब में लुधियाना के प्रसिद्ध होजरी उद्योग के विनिर्माताओं को जोश से भर दिया है। अभी तक उन्हें इस मौसम में मांग सुस्त रहने की आशंका सता रही थी। गर्म कपड़े बनाने वाले होजरी उद्योग के प्रतिनिधियों का कहना है कि कई उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने से उन्हें सर्दियों के कपड़ों की निकासी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जैकेट, स्वेटर, पुलोवर, इनरवेयर आदि खरीदने वाले ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए खुदरा विक्रेताओं से आने वाली सर्दियों के कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है।

पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान दो से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरने से पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी हुई है। लुधियाना स्थित होजरी विनिर्माता ड्यूक फैशन के चेयरमैन कोमल कुमार जैन ने कहा, क्षेत्र में ठंड के मौसम की स्थिति के साथ ग्राहकों ने सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए खुदरा काउंटरों पर दिखना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में मांग और बढ़ेगी। होजरी उद्योग के प्रतिनिधियों के अनुसार पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में होजरी के सामान की मांग देखी जा रही है।

वहीं एक अन्य विनिर्माता का कहना है कि आने वाले दिनों में चीजें और बेहतर होने की उम्मीद है। लुधियाना स्थित एक कंपनी ने कहा कि इस मांग से कई विनिर्माताओं के पास पड़े माल का मौजूदा भंडारण साफ हो सकता है। हालांकि, होजरी विनिर्माताओं का कहना है कि ठंड आने में हुई देरी के कारण बिहार और मध्य प्रदेश जैसे अन्य प्रमुख बाजारों से मांग में अभी भी तेजी नहीं आई है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों के खुदरा बाजारों में भी सर्दियों के कपड़ों की मांग बढ़ेगी।

Hosiery industry hopes to speed up clearance of winter clothes due to increasing cold

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero