लंबी तैयारियों के बाद कतर में 20 नवंबर को फीफा की शुरुआत हो जाएगी। फीफा के प्रशंसक दुनिया भर में मौजूद है, जिसे देखते हुए कतर में उनके पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के आगाज के लिए टीम और खिलाड़ी तैयार हैं। विश्व कप की शुरुआत से पहले यहां उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जो बेहद शानदार होने वाला है।
माना जा रहा है कि कतर में होने जा रहे विश्व कप के आयोजन की मेजबानी करने से मेजबान देश को अधिक आर्थिक लाभ होने की उम्मीद नहीं है। आंकड़ों पर गौर करें तो फुट बॉल विश्व कप के आयोजन से जहां फीफा को 5.31 खरब रुपए की कमाई होने की संभावना है वहीं कतर को सिर्फ 1.27 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। यानी फीफा की अपेक्षा कतर को विश्व कप के आयोजन का फायदा नहीं मिल सकेगा। बता दें कि आमतौर पर माना जाता है कि फीफा विश्व कप का आयोजन जो देश करता है उसे आर्थिक लाभ होने की उम्मीद जताई जाती है। फुट बॉल विश्वकप के आयोजन से मेजबान देश को नहीं बल्कि फीफा को आर्थिक मुनाफा होता है।
जानकारों की मानें तो फुट बॉल विश्व कप के आयोजन से भले ही तत्काल तौर पर मेजबान देश को लाभ नहीं होता है मगर इसका भविष्य में फुट बॉल देश को काफी लाभ मिलता है। मेजबान देश में निवेश की संभावनाएं बढ़ जाती है। वहीं विश्व कप के सफल आयोजन के बाद मेजबान देश को फीफा कुछ राशि देता है जिससे फुट बॉल का विकास किया जा सकता है। फुट बॉल विश्व कप का आयोजन करने से देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होने की संभावना रहती है। फीफा विश्व कप के आयोजन के लिए नई सड़कें और परिवहन परियोजनाएं बनाई जाती हैं जो देश को वर्षों तक आर्थिक लाभ दे सकती हैं। फीफा के दाम पर आने वाले वर्षों में मेजबान देश अन्य टूर्नामेंट की भी मेजबानी करने की रेस में आगे आता है।
फीफा विश्व कप के आयोजन के लिए नई सड़कें और परिवहन परियोजनाएं बनाई जाती हैं जो देश को वर्षों तक आर्थिक लाभ दे सकती हैं। फीफा के दाम पर आने वाले वर्षों में मेजबान देश अन्य टूर्नामेंट की भी मेजबानी करने की रेस में आगे आता है।
कतर पहुचेंगे लाखों प्रशंसक
इस वर्ष कतर में हो रहे विश्व कप आयोजन में 13 लाख लोग पहुचेंगे। विश्व कप के आयोजन के दौरान कतर में फुटबॉल प्रशंसकों के भी बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है। आकंड़ों के अनुसार लगभग एक प्रशंसक को चार दिन रहने के लिए 98 हजार रुपये की राशि खर्च करनी पड़ेगी।
Host country of fifa world cup 2022 donot get most money know reason
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero