Beauty

कॉकटेल ड्रेस में दिखना है स्टाइलिश, आजमायें ये फैशन टिप्स

कॉकटेल ड्रेस में दिखना है स्टाइलिश, आजमायें ये फैशन टिप्स

कॉकटेल ड्रेस में दिखना है स्टाइलिश, आजमायें ये फैशन टिप्स

कॉकटेल पार्टी का इन्विटेशन मिलते ही सबसे पहले आप इस बात से परेशान होती हैं  कि कॉकटेल की ड्रेस कैसी हो क्या पहनें। अगर आप भी इन बातों से परेशान होती हैं  तो हम बता रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको कॉकटेल ड्रेस सेलेक्ट करने में पूरी मदद करेंगे। अगर आप इन टिप्स को अपना कर खुद को ड्रेसअप करेंगे तो हर कोई आपको कॉम्प्लिमेंट करेगा।

ब्लैक कलर है बेस्ट कॉकटेल के लिए
ब्लैक कलर की कॉकटेल ड्रेस आपको पार्टी में सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बना सकती है। सभी के वार्डरोब में एक ऐसी ब्लैक कलर की ड्रेस जरूर होनी चाहिए। ब्लैक कलर सभी को कॉम्पलिमेंट करता है। लेकिन इसके फेब्रिक का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप भी अपनी ब्लैक ड्रेस को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आप अनन्या की तरह ब्लैक ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप स्लिम है और आपकी हाइट अच्छी है तो आपको बॉडीकॉन ड्रेस सेलेक्ट करनी चाहिए।  ये आजकल बहुत ट्रेंड में है और इनकी बहुत सी वेरायटी और डिजाइन आपको मार्केट में मिल जायेंगे। ये नाइट कॉकटेल पार्टी के लिए अच्छी रहती है। अगर आपको ये कन्फ्यूजन है कि आप पर  ये ड्रेस कैसी लगेगी तो आप भूमि पेंडेकर की बॉडीकॉन ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये ब्लाउज

स्लिट कट लहंगा
अगर आप पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आप स्लिट कट लहंगा ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक अलग लुक देने के साथ ही कैरी करने में भी आसान है। स्लिट कट लहंगे का कलर आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर कलर सेलेक्ट करने में आपको दिक्कत हो रही है तो आप अनन्या पांडेय के इस गोल्डन स्लीट कट लहंगे से आइडिया ले सकती हैं।

कब पहनते हैं कॉकटेल ड्रेस
कॉकटेल ड्रेस आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकते हैं। इसके अलावा आप किसी शाम की इवेंट पार्टी में भी कॉकटेल ड्रेस कैरी कर सकते हैं। अगर आप किसी डिनर डेट के लिए जा रहे हैं तो भी कॉकटेल ड्रेस पहन सकते हैं। रिसेप्शन के मौके पर भी कॉकटेल ड्रेस पहनी जा सकती है।

कॉकटेल ड्रेस की फेब्रिक का रखें ध्यान
कॉकटेल ड्रेस की फेब्रिक साधारण नहीं होनी चाहिए इस बात का ख्याल रखें। कॉकटेल ड्रेसेस ज्यादातर सिल्क या वेलवेट फेब्रिक के ही अच्छे लगते हैं। 

सावधानियां 
1- कॉकटेल ड्रेस को पहनते समय यह देख लें की आप उसको अच्छी तरह से कैरी कर पा रहीं है या  नहीं। 
2- आप अपनी कॉकटेल ड्रेस की फिटिंग पहले  ही जांच लें 
3- ड्रेस से मैचिंग का मेकअप करना ना भूलें 
4- फुटवियर  ड्रेस की मैचिंग के हों। 

How to carry cocktail dress for party

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero