दिफू। देश के विभिन्न हिस्सों से असम की कम से कम छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कंगकन कुमार नाथ ने कहा कि जिले के कई थानों में शिकायतें मिलने के बाद पिछले 10 दिन के दौरान इन लड़कियों को मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा, “पहली प्राथमिकी आठ दिसंबर को दिफू थाने में दर्ज की गई थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए, हमने हरियाणा के फतेहाबाद से 16 वर्षीय लड़की को मुक्त कराया और एक मानव तस्कर को गिरफ्तार भी किया।” नाथ ने कहा कि उसके बाद बोकाजन थाने में चार प्राथमिकी दर्ज की गईं और थाने ने लड़कियों को छुड़ाने के लिए तत्काल अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, “हमने बोकाजन रेलवे स्टेशन से दो लड़कियों और नगालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन व तिनसुकिया से एक-एक लड़की को मुक्त कराया।”
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 14 वर्षीय एक लड़की को राजस्थान के झुंझुनूं से मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा, “दस दिसंबर को बकालिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, हमें पता चला कि नाबालिग को झुंझुनूं में 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी के उद्देश्य से 1.5 लाख रुपये में बेचा गया है।” कार्बी आंगलोंग पुलिस की एक टीम राजस्थान गई और राजस्थान पुलिस व अन्य एजेंसियों के सहयोग से उसे मुक्त कराया गया। नाथ ने कहा कि एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Human trafficking six girls from assam were freed from human traffickers
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero