यूट्यूबर और अभिनेत्री Riya Kumari की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, परिवार ने जताया था शक
झारखंड की 32 वर्षीय अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि घटना को अंजाम देने में प्रकाश सिंह का हाथ हो सकता है। प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।
ऐसे हुई थी घटना
बता दें कि अभिनेत्री रिया कुमारी की 28 दिसंबर की सुबह छह बजे झारखंड से कोलकाता आने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी है। तीन अज्ञात लोगों ने अभिनेत्री की हत्या को अंजाम दिया है।
कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर बागनान में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान रिया अपने पति प्रकाश, एक फिल्म निर्माता और अपनी ढाई वर्ष की बेटी के साथ कोलकाता जा रही थी। घटना के बाद रिया को अस्पताल ले जाया गया मगर उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
हत्या के बाद दिवंगत अभिनेत्री के परिवार ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री रिया की हत्या करवाई गई है। पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है।
पुलिस को रिया के पति के बयान में शक की संभावना थी। पुलिस को शक था कि पति ने झूठा बयान दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर रिया को ईशा आलिया के नाम से जाना जाता था।
बता दें कि रिया कुमारी मूल रूप से झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर थी। रिया के पति प्रकाश कुमार फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने शॉर्ट फिल्में और एड फिल्में बनाई है। फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा वो माइंस के कारोबार से भी जुड़े है।
Husband arrested for murder of youtuber and actress riya kumari family raised suspicion