National

‘7 साल से CM हूँ, लेकिन चुनाव लड़ने के पैसे नहीं, मेरा और पार्टी का Account खाली है’, केजरीवाल का बयान

‘7 साल से CM हूँ, लेकिन चुनाव लड़ने के पैसे नहीं, मेरा और पार्टी का Account खाली है’, केजरीवाल का बयान

‘7 साल से CM हूँ, लेकिन चुनाव लड़ने के पैसे नहीं, मेरा और पार्टी का Account खाली है’, केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में लगातार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। दरअसल, पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात को लेकर काफी उत्साहित है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि गुजरात में इस बार उसके सरकार बन रही है। इन सबके बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने एक रोड शो के दौरान कहा कि वह 7 साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने तो यह भी दावा कर दिया कि मेरा और मेरी पार्टी का अकाउंट खाली है।
 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में भाजपा को कितनी चुनौती दे पाएगी AAP, दिल्ली को कैसे मैनेज करेंगे केजरीवाल


केजरीवाल ने लोगों से कहा कि मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने अपील की कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर आप के पक्ष में वोट देने का मैसेज जरूर करना। केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर भी बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि यहां व्यापारियों को डरा-धमका कर उनसे हफ़्ता लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के 10 दिन बाद ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसी की भी व्यापारीयों से पैसा मांगने की हिम्मत नहीं होगी। आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे बस “एक मौक़ा AAP को” जरूर दें। उन्होंने कहा कि मैं पढ़ा-लिखा ईमानदार व्यक्ति हूँ, मुझे स्कूल-अस्पताल बनाने आते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, भाजपा ने महाठग को एमसीडी चुनाव में बनाया स्टार कैंपेनर


केजरीवाल ने लोगों से ने कहा कि अगर आपको स्कूल-अस्पताल चाहिए तो हमें वोट दे देना। अगर भ्रष्टाचार-गुंडागर्दी और लच्छेदार भाषण चाहिए तो उनके पास चले जाना। केजरीवाल ने मोरबी पुल हादसे का भी मामला उठाया और कहा कि  पीड़ितों के साथ जो कुछ भी हुआ, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि पुल की मरम्मत करने वाली निजी कंपनी के मालिकों के खिलाफ इस त्रासदी के लिए मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। ‘आप’ नेता ने कहा कि गुजरात के लोगों ने भाजपा को 27 साल तक राज्य में शासन करने का मौका दिया। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे आम आदमी पार्टी को अगले पांच साल तक शासन करने का अवसर दें।

I am cm for 7 years but no money to contest elections says kejriwal in gujarat

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero