आईडीबीआई बैंक ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है। बैंक का कंपनी के ऊपर 149.60 करोड़ रुपये का बकाया है। मीडिया कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईडीबीआई बैंक ने 149.60 करोड़ रुपये बकाया का दावा किया है, जिसको लेकर विवाद है। सूचना के अनुसार, आईडीबीआई बैंक ने वित्तीय कर्जदाता होने का दावा करते हुए दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत एनसीएलटी के समक्ष आवेदन किया है।
आवेदन में कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया है। जी एंटटेनमेंट ने कहा, ‘‘बैंक का कथित दावा सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड द्वारा प्राप्त वित्तीय सुविधा के लिये बैंक और कंपनी के बीच ऋण सेवा आरक्षित समझौते से जुड़ा है।’’ कंपनी ने कहा कि वह कथित बकाये और उसकी वसूली के लिए बैंक की तरफ से दायर आवेदन का पुरजोर विरोध कर रही है। सिटी नेटवर्क को पहले सिटी केबल नेटवर्क के नाम से जाना जाता था। वह एस्सेल समूह का एक हिस्सा है। कंपनी 580 स्थानों तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में 1.13 करोड़ डिजिटल ग्राहकों को केबल सेवा उपलब्ध कराती है। उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (एचडीएफसी) ने 296 करोड़ रुपये की कथित चूक को लेकर सिटी नेटवर्क्स लि. के खिलाफ एनसीएलटी में अर्जी दी थी।
Idbi bank files for bankruptcy proceedings against zee entertainment
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero