T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर
टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 के तीन अहम मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। रविवार को ही ग्रुप दो से उन दो टीमों का निर्धारण होगा जो कि सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम भी ग्रुप दो में फिलहाल टॉप पर है और आखिरी मुकाबला उसे जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है। टीम को अपना आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। जिंबाब्वे ने इस बार टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में टीम इंडिया कहीं से भी उसे कमजोर नहीं समझ रही है। हालांकि, लोगों को इस बात की उम्मीद है कि जिंबाब्वे को भारतीय टीम हरा देगी। लेकिन जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में अगर भारत को हराकर जिंबाब्वे उलटफेर कर देता है तब क्या होगा?
आईसीसी इवेंट्स में अब तक ऐसे कई मुकाबले हुए हैं जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ऐसे में अगर भारतीय टीम जिंबाब्वे से हार जाती हैं तो क्या वह सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी, यह बड़ा सवाल है। ऐसे में टीम इंडिया के पास 5 मुकाबलों में 6 अंक होंगे। जिंबाब्वे के पास 5 अंक होंगे। जिंबाब्वे के खिलाफ भारत हारता है तो उसके रन रेट भी कम होंगे। अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो वह 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में बेहतर रन रेट के साथ प्रवेश कर सकता है। अपना आखिरी मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास से भी 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। भारत की हार और दक्षिण अफ्रीका तथा पाकिस्तान की जीत टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।
टीम इंडिया के जिंबाब्वे से हार के बाद अगर बांग्लादेश से पाकिस्तान को हरा देता है और नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत जाती है, तब रन रेट के आधार पर भारत और बांग्लादेश में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहुंच सकती है। अगर आखिरी मुकाबला टीम इंडिया जीतती है तो उसके पास 8 अंक होंगे और वह ग्रुप में टॉप के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया फिलहाल चार मुकाबलों में तीन जीत हासिल कर चुकी है। एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न में जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
If team india loses to zimbabwe will it be out of the semi final race