Beauty

सांवली स्किन में दिखना है ब्यूटीफुल तो अपनाएं यह आसान मेकअप टिप्स

सांवली स्किन में दिखना है ब्यूटीफुल तो अपनाएं यह आसान मेकअप टिप्स

सांवली स्किन में दिखना है ब्यूटीफुल तो अपनाएं यह आसान मेकअप टिप्स

सांवली स्किन वाली महिलाओं को अक्सर यह कन्फ्यूज़न रहती है कि वो आई मेकअप कैसे करें क्योंकि उन्हें लगता है कि ट्रेडिशनल आई मेकअप उनके कॉम्प्लेक्शन को डार्क बना देता है या फिर उन्हें ट्रेंडी लुक नहीं मिल पाता है। सांवली स्किन वाली महिलाओं को अक्सर आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम होती है इसके लिए आप किसी अच्छे कंसीलर का इस्तेमाल करें। 

ब्लैक आई लाइनर को कहें बॉय
अगर आपकी स्किन भी डार्क या सांवली है तो आप ब्लैक आई मेकअप की जगह ब्राउन को आज़माएं, यह आपके लुक को अलग ही कॉम्पलिमेंट करेगा। आई शैडो के लिए वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड का चुनाव करना चाहिए। ये शेड सांवली त्वचा पर बहुत अच्छे लगते हैं। कॉफी शेड भी आपकी स्किन को कॉम्पलिमेंट करेगा और आपको एक ट्रेंडी लुक भी देगा। इसके साथ आप कॉफी शेड का ही ब्लशऑन भी इस्तेमाल करें। लेकिन पिंक या ऑरेंज शेड का आई शैडो भूल कर भी इस्तेमाल ना करें। 

लिप मेकअप करने के बेस्ट टिप्स
सांवली स्किन पर कभी भी ऑरेंज लिपस्टिक ना लगायें चॉकलेट ब्राउन, ब्राउनिश रेड आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते है। 

इसे भी पढ़ें: स्ट्राबेरी की मदद से करें स्किन की केयर, त्वचा रहेगी जंवा

फाउंडेशन लगाने के बेस्ट टिप्स
कभी भी अपनी स्किन से लाइट फ़ाउडेंशन ना इस्तेमाल ना करें, यह आपकी आपकी स्किन पर पैच दिखा सकता है, अपनी स्किन से मैच करता हुआ ही फाउन्डेशन इस्तेमाल करें, या फिर एक शेड डार्क फाउंडेशन ही इस्तेमाल करें, ऑरेंज टोन वाले फाउंडेशन से आपकी सांवली त्वचा और भी डार्क नज़र आएगी इसलिए ऐसा कभी न करें।

स्किन क्लींजिंग जरूर करें
स्किन सांवली हो या गोरी उसकी सफाई सबसे ज्यादा जरुरी होती है आप रोज़ अपनी स्किन को अच्छे से साफ़ करें जिससे कि आपकी स्किन कील मुहासों से बची रहेंगी और स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी, इसके लिए आप कोई भी अच्छा फेशवॉश इस्तेमाल कर सकती है क्लींजिग के बाद स्किन टोनिंग जरूर करें इसके बाद कोई अच्छा मॉश्चराइज़र स्किन पर अप्लाई करें क्योकि स्किन अगर ड्राई होगी तो डार्क नज़र आएगी और स्किन पर फाइन लाइन्स भी नज़र आने लगती है। अगर आप मेकअप लगाती है तो सोते समय उसको अच्छे से साफ़ करें नहीं तो आँखों में इन्फेक्शन हो सकता है।

If you want to look beautiful in dark skin then follow these easy makeup tips

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero