National

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है चाहत, तो बिना किसी परेशानी के ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट, जानें प्रॉसेस

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है चाहत, तो बिना किसी परेशानी के ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट, जानें प्रॉसेस

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है चाहत, तो बिना किसी परेशानी के ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट, जानें प्रॉसेस

हर साल हम 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस मनाते हैं। 26 जनवरी परेड आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है। हर कोई 26 जनवरी परेड को देखने की चाहत रखता है। गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के राजपथ पर होता रहा है जो कि आप कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाता है। इस परेड में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना अपने एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं। इसके अलावा हमारी पैरामिलिट्री फोर्स भी अपनी अलग-अलग प्रस्तुति पेश करती है। साथ ही साथ इस परेड में विभिन्न राज्यों की झांकियां भी देखने को मिलती है। हालांकि यह बात भी सच है कि परेड को कर्तव्य पथ पर पहुंचकर देखने में सभी को सफलता नहीं मिल पाती है। लेकिन आज हम आपको टिकट बुक करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Agnipath Scheme के तहत देशभर में Agniveers को दिया जा रहा है दुनिया का सबसे बेहतरीन सैन्य प्रशिक्षण


आप पर टिकट को इस तरीके से बुक करा सकते हैं। आपको टिकट बुक कराने में किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मुहैया कराई जा रही है। 

ऑनलाइन
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा। जहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। रजिस्ट्रेशन में अपना नाम, पता और जन्मतिथि आदि डालकर आपको साइन अप करना पड़ेगा। मांगी गई जानकारियों को भरने और कैप्चा डालने के बाद जरूरी पेमेंट करके आप टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे डाउनलोड करना होगा। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आपको इस टिकट के साथ-साथ अपना पहचान पत्र भी ले जाना होगा। ध्यान रखने वाली बात तो यह भी है कि यह टिकट ना तो रद्द हो सकती है और ना ही हस्तांतरित की जा सकती है। 
 

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने केंद्र से OROP के तहत बकाया रकम का 15 मार्च तक भुगतान करने का दिया आदेश


ऑफलाइन
इसके अलावा आप टिकट काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर काउंटर स्थापित किए जाएंगे। सेना भवन गेट नंबर 2 पर काउंटर होगा। इसके अलावा शास्त्री भवन के गेट नंबर 3 पर काउंटर स्थापित किया जाएगा। जंतर मंतर के मुख्य द्वार, प्रगति मैदान के गेट नंबर 1, संसद भवन के रिसेप्शन ऑफिस से भी टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। आप 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक इन केंद्रों पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं। ऑफलाइन काउंटर से टिकट खरीदने के समय कोई भी सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी पेश करना होगा। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 

If you want to see the republic day parade then you can book tickets like this

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero