पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पंजाब में हुए हमले के कुछ दिन बाद उनकी और उनके बेटों की सुरक्षा में खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय पुलिस से कमांडो का एक अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। बहरहाल, खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब प्रांत में गठबंधन सरकार में शामिल है, लेकिन पार्टी को खान पर हुए हमले के बाद से पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है। लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में तीन नवंबर को हुए हमले में खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी।
उस समय खान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। लाहौर में खान और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतीय पुलिस के कमांडो का अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। ‘पीटीआई’ ने कहा, ‘‘केपी पुलिस के कमांडो के एक विशेष दस्ते ने शुक्रवार को इमरान खान और उनके बेटों की निजी सुरक्षा संभाली।’’ खान के दो बेटे अपने पिता से मिलने बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे थे। इस बीच, पंजाब पुलिस ने भी खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मामलों पर मुख्यमंत्री के विशेष सहायक उमर सरफराज चीमा ने कहा, ‘‘हमारे पास ताजा रिपोर्ट है कि इमरान खान की जान को खतरा है। इसलिए, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Imran khan and his sons given additional security
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero