इमरान खान झूठ बोल रहे है? हत्या की साजिश पर पाकिस्तानी सेना ने रखा अपना पक्ष, अब सवालों के घेरे में शहबाज शरीफ सरकार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची। उन्होंने पाकिस्तान की सेना पर सीधा निशाना साधा है। अब पाकिस्तान की सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों को "निराधार और गैर-जिम्मेदार" बताते हुए खारिज कर दिया है। इमरान खान ने कहा था कि सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी उन्हें मारने की साजिश में शामिल लोगों में से एक था। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
सेना का रातोंरात बयान अस्पताल से खान के एक संबोधन के जवाब में आया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर उसी तरह पंजाब के पूर्व राज्यपाल की तरह उनकी हत्या करने की एक भयावह साजिश का हिस्सा थे। सलमान तासीर की 2011 में एक धार्मिक चरमपंथी ने हत्या कर दी थी। 70 वर्षीय खान को दाहिने पैर में गोली लगी थी, जब दो बंदूकधारियों ने पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में एक कंटेनर पर चढ़े ट्रक पर गोलियां चलाईं, जहां वह शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
इमरान खान के आरोपो का जवाब देते हुए सेना ने कहा कि किसी को भी संस्थान या उसके सैनिकों को दण्ड से मुक्ति के साथ बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच करने और संस्था और उसके अधिकारियों के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है। बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सेना एक मजबूत और अत्यधिक प्रभावी आंतरिक जवाबदेही प्रणाली के साथ एक अत्यंत पेशेवर और अच्छी तरह से अनुशासित संगठन होने पर गर्व करती है, जो वर्दीधारी कर्मियों द्वारा की गई किसी भी चीज के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों के लिए बोर्ड भर में लागू होती है। इसमें कहा गया है कि अगर तुच्छ आरोपों के जरिए निहित स्वार्थों द्वारा अपने पद और फ़ाइल के सम्मान, सुरक्षा और प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है, तो "संस्था अपने अधिकारियों और सैनिकों की रक्षा करेगी, चाहे कुछ भी हो।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची और वे 2011 में हुई पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की तरह ही धार्मिक उन्मादियों के हाथों उनकी हत्या कराना चाहते थे। पंजाब के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो बंदूकधारी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लगी है। जानलेवा हमले के बाद शौकत खानम अस्पताल से देश को पहली बार संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनकी हत्या की साजिश करने वाले चार अन्य लोगों की भी उन्होंने वीडियो बनायी है।
उन्होंने कहा, ‘‘चार लोगों ने मेरी हत्या की साजिश रची। मैंने एक वीडियो बनाया और इन लोगों को नामजद किया है। उसे विदेश में सुरक्षित रखा है।’’ उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो वह वीडियो जारी किया जाएगा। खान ने कहा कि उन्हें इस जानलेवा हमले की साजिश का पता ‘भेदियों’ से चला। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कैसे पता चला? भेदियों ने मुझे बताया। वजीराबाद (हमले) से एक दिन पहले उन्होंने मेरी हत्या की योजना बनायी क्योंकि उन्हें मेरी रैलियों में बढ़ती हुई भीड़ दिखने लगी थी।’’ उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ‘‘राणा सनाउल्ला, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मेजर जनरल फैसल’ ने उनकी हत्या की साजिश रची। खान ने हालांकि अपने दावों पर कोई सबूत पेश नहीं किया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान ने आरोप लगाया कि ‘‘सरकार और उसके आकाओं’’ ने उनकी हत्या की साजिश रची जैसी कि उन्होंने पंजाब के पूर्व गवर्नर तासीर के साथ की थी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्होंने मुझपर ईशनिंदा का आरोप लगाया... उन्होंने टेप बनाए और उन्हें जारी किया और पीएमएल-नवाज ने इसे बढ़ावा दिया, मुझे पता है कि यह कौन कर रहा था...’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘डिजिटल दुनिया है,ऐसे में पता लगाना आसान है। इसलिए पहले यह दिखाया गया कि मैंने धर्म का अपमान किया और फिर उनकी योजना थी... जो उन्होंने वजीराबाद में किया... कि धार्मिक उन्मादियों ने इमरान खान की हत्या कर दी।’’
खान ने कहा कि उन्होंने इस साजिश के बारे में 24 सितंबर की रैली में जनता को बताया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह (जानलेवा हमला) बिलकुल तय पटकथा के हिसाब से हुआ।’’ खान ने अपने संबोधन में कहा कि बृहस्पतिवार को हुए जानलेवा हमले में उनके दाहिने पैर में चार गोलियां लगीं। खान ने कहा, ‘‘मुझे चार गोलियां लगीं।’’ क्रिकेट से राजनीति में आए खान का इलाज कर रहे डॉक्टर फैसल सुल्तान का कहना है कि खान के दाहिने पैर की टिबिया (पैर की मुख्य हड्डी) टूट गयी है। सुल्तान ने बताया, ‘‘स्कैन (एक्स-रे) में आपको दाहिने पैर में जो लाइन नजर आ रही है वह मुख्य धमनी (खून की नली) है। गोली का छर्राउसके बहुत पास था।
Imran khan lying pakistani army come forward and put forth its stand on the plot of murder