गोवा में विपक्षी विधायक मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर से मुलाकात करेंगे और सदन के चार दिवसीय सत्र को बढ़ाकर उसमें निजी सदस्य दिवस को शामिल करने की मांग करेंगे। विधानसभा का सत्र 16-19 जनवरी के बीच आयोजित होना निर्धारित किया गया है, जबकि विपक्षी विधायक चाहते हैं कि इसे 20 जनवरी तक बढ़ाया जाए, जिस दिन शुक्रवार है। विपक्षी विधायकों ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार हमेशा गैर-सरकारी कामकाज का दिन होता है, जब वे निजी विधेयक और संकल्प पेश कर सकते हैं।
कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), आम आदमी पार्टी (आप) और रिवॉल्यूशनरी गोअंस पार्टी के विधायकों की दिन में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ के कक्ष में मुलाकात के बाद तावडकर से मिलने का फैसला किया गया। अलेमाओ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि सत्र लंबा होना चाहिए। अगर इसे सिर्फ चार दिनों के लिए आयोजित किया जाना है, तो यह मंगलवार से शुक्रवार तक होना चाहिए।’’
जीएफपी विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि निजी सदस्य दिवस संविधान में निहित है और इस सत्र में इसे इसलिए शामिल नहीं किया जा रहा क्योंकि ‘‘मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनकी सरकार विपक्ष द्वारा सदन में बेनकाब हो जाएगी।’’ सरदेसाई ने कहा, ‘‘अध्यक्ष मुख्यमंत्री के एक कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं। अध्यक्ष सरकार के (हिस्सा) नहीं हैं। वह एक तटस्थ व्यक्ति हैं और उन्हें विपक्ष की मांगों पर विचार करना चाहिए।’’ आप विधायक वेंजी विगास ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत को यह नहीं सोचना चाहिए कि क्रिसमस की बधाई देने के लिए विपक्षियों से उनके घरों में मुलाकात करके उनका दिल जीता जा सकता है।
In goa opposition mlas unite for private members day in bis session
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero