National

गुजरात विधानसभा चुनाव:हिमंत विश्व शर्मा ने महरौली हत्याकांड को लवजिहाद का मामला बताया

गुजरात विधानसभा चुनाव:हिमंत विश्व शर्मा ने महरौली हत्याकांड को लवजिहाद का मामला बताया

गुजरात विधानसभा चुनाव:हिमंत विश्व शर्मा ने महरौली हत्याकांड को लवजिहाद का मामला बताया

असम के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि श्रद्धा वालकर की उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ द्वारा नृशंस हत्या ‘लव जिहाद’ का मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत को मां की तरह सम्मान करने वाला शक्तिशाली नेता एवं सरकार नहीं मिलेगी, तो हर शहर में आफताब जैसा व्यक्ति पैदा होगा।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई की शाम को श्रद्धा वालकर (27) की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा। पूनावाला को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया। यह हत्याकांड इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है और इस घटना को लेकर जनाक्रोश भी पैदा हुआ है, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में पहली बार इस मुद्दे को उठाया गया है।

गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं। शर्मा ने शुक्रवार को गुजरात के कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘ हाल में आफताब नामक एक व्यक्ति श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली ले गया और उसने लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिये। उसके बाद उसने (आफताब ने) उसका शव फ्रीज में रखा। इस दौरान वह एक अन्य युवती को लाया और उसके साथ ‘डेटिंग’ करने लगा।’’ 

शर्मा ने कहा, ‘‘यदि भारत को मां की तरह सम्मान करने वाला शक्तिशाली नेता एवं सरकार नहीं मिलेगी, तो इस आफताब जैसा व्यक्ति हर शहर में पैदा होगा। ऐसे में, हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि देश को मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को 2024 में तीसरे कार्यकाल के लिए चुनना चाहिए और वह इस तरह के मुद्दों का समाधान करेंगे।’’ शर्मा उन तीन मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को पार्टी के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कच्छ जिले के अनजार एवं गांधीधाम तथा सूरत के कामरेज में रैली को संबोधित किया।

In gujarat assembly election himanta biswa sarma told the mehrauli murder case love jihad

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero