ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच हॉकी विश्व कप 2023 के पहले दिन ग्रुप स्टेज के मुकाबले में धमाकेदार खेल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए फ्रांस की टीम को 8-0 से रौंद डाला। फ्रांस की टीम के पास पूरे मुकाबले के दौरान वापसी करने का कोई मौका नहीं रहा।
इस मुकाबले में दमदार खेल की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले क्वार्टर से ही फ्रांस पर दबाव बनाते हुए उसे अंत तक रखा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टॉम क्रैग और जेरेमी हायवर्ड ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए तीन-तीन गोल किए और विश्व कप की हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो खिलाड़ियों ने एक ही मुकाबले में हैट्रिक लगाई, जिसकी बदौलत टीम को मजबूती मिली। वहीं फ्लेन ओगिलवी और टॉम विकैम ने भी एक -एक गोल किया।
पूरे मुकाबले के दौरान फ्रांस की टीम अपनी स्थिति को संभालने में नजर आई। फ्रांस की टीम शुरुआत से ही दबाव में आने के कारण एक भी गोल करने में सफल नहीं हुई। फ्रांस की टीम का विश्व कप में काफी खराब आगाज हुआ है। शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के पहले ही मुकाबले में दमदार जीत दर्ज कर अपने बुलंद हौंसलों का भी प्रदर्शन किया है। टीम ने पहले क्वार्टर में ही 1-0 से बढ़त बनाई जिसे वो मैच के अंत तक लेकर गई। दूसरे क्वार्टर में टीम ने तीन गोल किए। दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक टीम चार गोल कर चुकी थी।
तीसरे क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन गोल किए। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सात गोल कर चुकी थी। वहीं चौथे क्वार्टर में भी दमदार खेल दिखाते हुए टीम ने आठ गोल कर जीत दर्ज की।
मुकाबले के हीरो रहे टॉम क्रैग और जेरेमी हायवर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में टॉम क्रैग और जेरेमी हायवर्ड ने दो दो हैट्रिक ली। दोनों खिलाड़ियों ने तीन तीन गोल कर टीम को शानदार बढ़त दिलाई।
In the hockey world cup 2023 france team lost to australia by 8 0
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero