Shraddha Murder Case में बंबल से पुलिस ने मांगी आरोपी आफताब की जानकारी, हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी
रूह कपा देने वाला श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जिसके बारे में जानकर प्यार से व्यक्ति का विश्वास उठ जाए। श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने महरौली में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के घर पहुंचकर जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया। इस जांच में दिल्ली पुलिस को कई हैरान करने वाली जानकारी मिल रही है।
दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा के कत्ल के बाद सिर्फ एक हथियार से उसके शव को टुकड़ों में काटा था। हालांकि पुलिस को अब तक वो हथियार बरामद नहीं हुआ है जिससे श्रद्धा का कत्ल हुआ था। आरोपी आफताब ने एक मिनी आरी के जरिए श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे। पुलिस को छानबीन में कई जानकारी पता चली है। घर में श्रद्धा की लाश के टुकड़ों के कारण कोई बदबू ना आए इसके लिए आफताब ने कई दिनों तक रूम फ्रेशनर का उपयोग किया था, वो लगातार बदबू दूर करने के लिए उपाय सोच रहा था, जिसमें उसने अगरबत्ती का उपयोग कर रूम से बदबू हटाई थी। आरोपी आफताब ने 22 दिनों में ही कई रूम फ्रेशनर की बोतलों को खाली कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी ने वैक्यूम क्लीनर के जरिए घर की सफाई की थी, ताकि किसी तरह का कोई निशान ना रह जाए। आरोपी आफताब के खिलाफ हर सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इसी बीच पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप बंबल से भी आफताब की प्रोफाइल की जानकारी मांगी है। इस जानकारी के तहत आफताब के जिन भी युवतियों से संबंध रहे हैं, उनके बासे में सूचना इकट्ठी की जाएगी। पुलिस ये भी पता करेगी कि आफताब ने अपने घर पर किन किन महिलाओं को बुलाया था।
पुलिस को मिले कई टुकड़े
15 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने आफताब को लेकर कई जगहों पर गई जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था। इन जगहों पर पुलिस को कुल 13 हड्डियां मिली है, जिन्हें जांच टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। यहां सभी टुकड़ों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने भी आरोपी आफताब से पूछताछ की है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था।
आरोपी ने छह महीने पहले की प्रेमिका की हत्या
छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में पूनावाला ने वालकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी। उसने वालकर के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।
In the shraddha murder case police sought information from bumble about the accused aftab