Business

आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया

आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया

आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया

आयकर विभाग के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित करने से कर रिटर्न भरने में मदद मिलेगी। साथ ही बच्चों तथा भविष्य के करदाताओं के बीच देश के निर्माण में कर के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा होगी। इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है। इसके अनुरूप करदाताओं के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबद्ध सेवा गतिविधियों के लिये दिये गये कर प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने लाउंज के उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘हमारे भविष्य के करदाता युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है।’’ करदाताओं का ‘लाउंज’ करदाताओं को हाल के दिनों में विभाग की विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है।

Income tax department set up taxpayers lounge at the trade fair

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero