IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त
भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम इंडिया का स्कोर 41 रन था तभी शुभमन गिल 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर तैजुल इस्लाम के शिकार हो गए। वहीं, 45 रन के स्कोर पर केएल राहुल काफी विकेट भारत को खोना पड़ा। केएल राहुल ने 22 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विराट कोहली आज 1 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के शिकार हुए। वहीं, शानदार लय में नजर आ रहे ऋषभ पंत भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रेयस अयर 82 रन पर नाबाद हैं जबकि अक्षर पटेल 14 रन बनाकर पहले दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए। भारतीय पारी को चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने संभाला। एक वक्त पर भारत ने 48 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। भारत का चौथा विकेट 112 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के बीच बड़ी साझेदारी हुई। चेतेश्वर पुजारा 261 रन के स्कोर पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों पर 90 रन बनाए थे। बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो तैजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 ओवर की गेंदबाजी में 84 रन देकर तीन सफलता हासिल की। जिसमें 8 मेडन भी रहा। मेहंदी हसन मीराज के खाते में दो विकेट गए। उन्होंने 18 ओवर में 4 मिनट डालकर 71 रन दिए।
आपको बता दें कि भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये दोनों मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। भारत ने बांग्लादेश में कभी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। स्पिनरों की मददगार विकेट पर दोनों टीमें दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतरी हैं। बांग्लादेश ने छठे ही ओवर में स्पिनर को गेंद सौंपी और राहुल ने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके के साथ किया। गिल ने अगले ओवर में इबादत हुसैन को चौके लगाये। भारत ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिये थे। इसके बाद हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीयों को खुलकर खेलने नहीं दिया। गिल एक खराब स्वीप शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि राहुल ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला। कोहली को तैजुल ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया। भारत ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा।
Ind vs ban 1st test match 1st day details