IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए बीमार!
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 15 खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने कोलकाता से सीधे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है जबकि बाकी के खिलाड़ी और स्टाफ सीधे तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे वनडे के दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। उसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि चिंता करने वाली बात नहीं है। वह बिल्कुल ठीक है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं कि राहुल द्रविड़ अब बिल्कुल ठीक है और वह तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को इस मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ शनिवार को ही टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों के सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। इसके अलावा टीम इंडिया में तीसरे मुकाबले में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया मैं सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।
वहीं, तीसरे वनडे में बदलाव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष क्रम में एक बायें हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाये हैं। इस तरह उन्होंने इस बात को नहीं छुपाया कि किशन को अपने मौके का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि आदर्श रूप से हम एक बायें हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे लेकिन हमें अपने दायें हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहज भी हैं। वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को बेंच पर बिठाया गया क्योंकि टीम प्रबंधन शुभमन गिल को 2022 में निरंतरता दिखाने के लिये ज्यादा मौका देना चाहता था।
Ind vs sl india got a big blow before the third odi coach rahul dravid became