Cricket

भारत पर मंडरा रहा सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा, एक हार ने बदला टूर्नामेंट का रुख

भारत पर मंडरा रहा सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा, एक हार ने बदला टूर्नामेंट का रुख

भारत पर मंडरा रहा सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा, एक हार ने बदला टूर्नामेंट का रुख

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पर्थ में हुए मैच में इस टूर्नामेंट में भारत की ये पहली हार रही है। इस हार के बाद भारतीय टीम नंबर दो की पोजिशन पर पहुंच गई है। तीन मैचों के बाद भारत के चार अंक है। दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है। भारत को मिली इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस में भारत की टीम की डगर थोड़ी मुश्किल हो गई है। 
 
पांच विकेट से हारा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। भारत की ओर से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 170 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य का सफलता से पीछा कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुंगी एंगिडी को प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने चार विकेट झटके थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडम मार्करम ने 52 और डेविड मिलर ने 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। पेसर अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए।
 
दक्षिण अफ्रीका को मिलेगी बढ़त
आने वाले मैचों में दक्षिण अफ्रीका को बढ़त मिलना तय माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों में से पांच अंक हासिल हुए है। टीम का नेट रन रेट 2.772 का हो गया है। पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का एक एक मैच खेलना शेष है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को एक मैच जीतना जरुरी है। वहीं इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी दमदार फॉर्म में है। अगर इन टीमों में अपने शेष मैचों में जीत दर्ज की तो सेमीफाइनल के समीकरण बदल सकते है।
 
भारत की उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका से हार मिलने के बाद भारतीय टीम की डगर थोड़ी कठिन हो गई है। दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारत को दोनों मैचों में जीत दर्ज करना बेहद जरुरी है। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में भारत का खेल फिर से बारिश बिगाड़ सकती है। इस मैच के लिए भारत पर मौसम का मेहरबान रहना जरूरी है।
 
बांग्लादेश का नेट रेट कम
भारतीय टीम और शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश की टीम के अंक बराबर है। दोनों ने ही तीन मैचों में चार अंक हासिल किए है मगर नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश भारत से पीछे है. बांग्लादेश को पाकिस्तान और भारत के साथ भिड़ना है, जो उसके लिए आसान नहीं है। बांग्लादेश को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए एक मैच जीतना जरूरी है। 
 
पाकिस्तान की उम्मीद भी बरकरार
बांग्लादेश के अलावा बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की ओर नजरें जमाए बैठे है। पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.765 के साथ 3 मैचों से 2 अंक है। पाकिस्तान के लिए ये डगर वैसे काफी मुश्किल है। वर्तमान में पाकिस्तान अधिकतम छह अंक हासिल कर सकता है।

India can be out of semifinal race from t20 worldcup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero