T20 WC: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य, विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी
टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया। जीत के लिए इंग्लैंड को 169 रन बनाने होंगे। भारत की शुरुआत काफी खराब रही महज 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। जब केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच से एक साझीदारी जरूर हुई लेकिन यह काफी धीमी रही। रोहित शर्मा को क्रिस जॉर्डन ने 27 रनों के स्कोर पर आउट किया। टी20 विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी आज कुछ खास कमाल नहीं किया। महज 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर आदिल रशीद के शिकार बने।
हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली लगातार डटे रहे। बाद में उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई। विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्के शामिल थे। विराट कोहली क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी दूसरे छोर से जारी रही। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन को दो सफलता हासिल है। जबकि आदिल रशीद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स के भी खाते में एक विकेट गया।
India gave a target of 169 runs to england in the semifinals