भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 विश्पकप के 35वें मुकाबले में भारत ने धुआंधार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने दमदार बैटिंग की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग धीमी शुरुआत के साथ हुई है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में ही जीवनदान मिला मगर इसका वो अधिक उपयोग नहीं कर सके। कुछ ही गेंदों बाद रोहति शर्मा दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत का पहला विकेट 11 रन पर गिरा। इसके बाद वर्ल्ड कप में दमदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भारतीय पारी को संभालने मैदान पर आए।
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने पारी संभाली। लगातार बाउंड्री मारते हुए उन्होंने रन बनाने शुरू किए। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और रनों की रफ्तार बढ़ाई। मगर दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं चल सकी। 78 रन पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा। केएल राहुल के बाद टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विराट का साथ देने आए। सूर्यकुमार ने चार चौकों की मदद से 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मगर वो कप्तान शाकिब अल हसन से क्लीन बोल्ड हुए थे।
सूर्या के बाद हार्दिक पांड्या भी खराब शॉट खेलकर सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए। हार्दिक के बाद दिनेश कार्तिक अंतिम ओवरों में विराट कोहली का साथ देने आए। मगर दिनेश का विकेट भी सस्ते में आउट हो गया। वो मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी बीच विराट कोहली ने भी अपना अर्ध शतक लगा दिया है। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। पारी की अंतिम बॉल पर कोहली ने छक्का जड़ा। उनके साथ क्रिज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन छह गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
विराट ने बनाए सर्वाधिक रन
इसी के साथ विराट कोहली इस टूर्नामेंट और टी20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 220 रन बनाए है।
India gives target of 185 runs to bangladesh in t20 worldcup 2022