India and France: UN में भारत को मिला फ्रांस का साथ, क्या इस बार मिल पाएगी स्थाई सदस्यता?
फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने भारत दौरे पर हैं। इमैनुएल बोने ने आज भारत को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत को समर्थन दोहराया है। भारत लगातार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता को लेकर अपना दावा जताता रहा है। फ्रांस सरकार के मुताबिक इमैनुएल बोने, राजनयिक सलाहकार और फ्रांस के राष्ट्रपति के G7/G20 शेरपा ने भारत-फ्रांस सामरिक वार्ता के 36वें सत्र के लिए 5 जनवरी को भारत का दौरा किया। उन्होंने रणनीतिक संवाद के दौरान अपने समकक्ष NSA अजीत डोभाल के साथ व्यापक बातचीत की।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंडे में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं को शामिल किया गया। भारत और फ्रांस ने बृहस्पतिवार को सामरिक वार्ता की जिसमें वैश्विक सुरक्षा स्थिति, यूक्रेन संघर्ष, अफगनिस्तान की स्थिति, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। फ्रांस सरकार ने कहा कि प्रत्येक विषय पर दोनों पक्ष रणनीतिक स्वायत्तता की दिशा में प्रयासों को गति देने के लक्ष्य के साथ हमारे सहयोग की महत्वाकांक्षा के स्तर को और भी बढ़ाने पर सहमत हुए। वहीं, बारत के विदेश मंत्री एस जयसंकर ने ट्वीट कर कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने से मिलकर खुशी हुई। पारस्परिक हित के वर्तमान मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आज भारत और फ्रांस के बीच 36वीं सामरिक वार्ता हुई। इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांसिसी शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने किया। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हो रही है। यह पूछे जाने पर कि इस बैठक में क्या फ्रांस के साथ रक्षा सौदे पर भी बात हुई, प्रवक्ता ने कहा कि किसी रक्षा सौदे पर बात हुई या नहीं, इस बारे में रक्षा मंत्रालय के बयान का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि बैठक अभी जारी है, उनकी (बोन) विदेश मंत्री से मुलाकात हो रही है, फिर प्रधानमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है। रक्षा सौदे के बारे में कुछ नहीं कह सकता।
India got france support in un will it get permanent membership this time