भारत इस महीने से एशिया-प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) का नेतृत्व संभालने जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, डाक सेवा बोर्ड के पूर्व सदस्य (कार्मिक) विनय प्रकाश सिंह एपीपीयू के अगले महासचिव का पदभार संभालेंगे। वह चार वर्षों तक इस पद पर रहेंगे। उन्हें गत अगस्त-सितंबर में बैंकॉक में संपन्न 13वें एपीपीयू सम्मेलन में महासचिव चुना गया था। एपीपीयू एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 32 देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन है।
यह संयुक्त राष्ट्र की विशेषीकृत इकाई यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की एक क्षेत्रीय इकाई है। महासचिव के रूप में एपीपीयू का नेतृत्व संभालने जा रहे सिंह ने कहा कि वह एपीपीयू के महासचिव के रूप में सदस्य देशों के बीच डाक समन्वय को बेहतर करने पर ध्यान देंगे। डाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने कहा कि पहली बार कोई भारतीय डाक क्षेत्र में किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि यह डाक विभाग के लिए भी एक सौभाग्य है।
India now has the leadership of the asia pacific postal union
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero