माली में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भारत की एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात किया जाएगा जो शांतिरक्षण बलों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। हाल में कई देशों ने मिशन से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की है। इस बीच भारत का यह रुख सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को दैनिकसंवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सदस्य राष्ट्रों के साथ नये संसाधनों की तैनाती की योजना पर चर्चा जारी रख रहे हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘अगले साल मार्च के आसपास तीन अतिरिक्त हेलीकॉप्टर इकाइयों को तैनात करने की योजना है। इनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश की दो सशस्त्र हेलीकॉप्टर इकाइयां और भारत से एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई शामिल है। ये हमारे बलों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगी और नागरिकों की रक्षा के लिए जल्दी चेतावनी तथा त्वरित प्रतिक्रिया के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।’’ फ्रांस और मिस्र ने मिशन से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है। पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन और आइवरी कोस्ट ने भी 2013 में माली में स्थापित संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरता मिशन (एमआईएनयूएसएमए) से अपने सैनिकों की वापसी का ऐलान किया है। इस समय माली में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भारत का कोई सैनिक तैनात नहीं है।
India to deploy its utility helicopter unit at the un mission in mali
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero