Business

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना

निवेश एवं व्यापार से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए गठित भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की अगली बैठक नए साल की शुरुआत में अमेरिका में होने की संभावना है। दोनों देश इसका एजेंडा तैयार करने मेंदोनों देश जुटे हुए हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2023 की शुरुआत में अमेरिका में टीपीएफ की 13वीं मंत्री-स्तरीय बैठक होने की उम्मीद है। दोनों पक्ष इस बैठक का एक एजेंडा तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं। पहले यह बैठक नवंबर में ही होने वाली थी लेकिन उस समय दोनों ही देशों में स्थानीय चुनाव होने से इसे स्थगित कर दिया गया था।

टीपीएफ की पिछली बैठक चार साल के अंतराल के बाद नवंबर 2021 में हुई थी। उस बैठक में भारत ने अपने निर्यातकों को सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) को बहाल करने की मांग अमेरिका से की थी। अमेरिका ने भी इस पर गौर करने का आश्वासन भारत को दिया था। दोनों देशों के बीच व्यापार वर्ष 2021-22 में बढ़कर 119.5 अरब डॉलर हो गया था। अप्रैल 2000 से लेकर जून 2022 के दौरान भारत को अमेरिका से 55.61 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है।

India us trade policy forum meeting likely to be held in the new year

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero