IND vs BAN 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत की मजबूत पकड़, पहली पारी में बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट
भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में भारत बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत 227 रन बनाने में कामयाब रही बांग्लादेश को पहला झटका 39 रनों पर लगा था जब जाकिर हसन को जयदेव उनादकट ने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद बांग्लादेश की विकेट लगातार अंतराल गिराती रही। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मोमिनुल हक ने बनाए हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल हक ने 157 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्के शामिल हैं। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश की बात करें तो कप्तान शाकिब अल हसन ने 16 रनों की पारी खेली। मुशफिकुर रहीम ने 26 रन बनाए, वहीं लिटन दास में 25 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 4-4 सफलताएं हासिल हुईं। उमेश यादव ने 15 ओवर की गेंदबाजी में 4 मेडन डालें और 25 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो 21.5 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 78 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दो सफलताएं 12 वर्षों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट को हासिल हुईं।
भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 19 रन बना लिये थे। कप्तान केएल राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद अब उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की। यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है जबकि विश्व क्रिकेट में वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था।
India vs bangladesh 2nd text match first day