Cricket

India Vs New Zealand: दूसरे एकदिवसीय में बारिश का दखल, खेल फिर रुका

India Vs New Zealand: दूसरे एकदिवसीय में बारिश का दखल, खेल फिर  रुका

India Vs New Zealand: दूसरे एकदिवसीय में बारिश का दखल, खेल फिर रुका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। खेल रोके जाने के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: IND Vs NZ : बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा, अब 29 ओवर्स खेलेंगी टीमें

पहली बार जब खेल रोका गया तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे। लगभग चार घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 29 ओवर का कर दिया गया। खेल फिर रोके जाने के कारण मैच दोबारा शुरू होने की स्थिति में ओवरों की संख्या में और कटौती होना तय है।

India vs new zealand rain intervenes in second odi play again stopped

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero