Cricket

IND vs SL: रोहित-राहुल-कोहली के बिना नए साल में पहला मुकाबला खेलेगा भारत, जानें कितनी दमदार है हार्दिक की टीम

IND vs SL: रोहित-राहुल-कोहली के बिना नए साल में पहला मुकाबला खेलेगा भारत, जानें कितनी दमदार है हार्दिक की टीम

IND vs SL: रोहित-राहुल-कोहली के बिना नए साल में पहला मुकाबला खेलेगा भारत, जानें कितनी दमदार है हार्दिक की टीम

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल का आगाज टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना करेगी। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला मंगलवार से शुरू हो रही है। टी20 श्रृंखला में नियमित कप्तान रोहित शर्मा आराम कर रहे हैं जबकि विराट कोहली और केएल राहुल को भी आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। हार्दिक पांड्या के ही नेतृत्व में युवा बिग्रेड को तैयार किया जा रहा है जो 2024 के वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दिवसीय वर्ल्ड कप भी इस साल होना है। ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को एकदिवसीय खेलने का सादा मौका मिले जबकि T20 में हार्दिक पांड्या युवा खिलाड़ियों का नेतृत्व करते रहेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का कौन बनेगा विकल्प? रेस में यह खिलाड़ी सबसे आगे


लेकिन सवाल यह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बिना टीम इंडिया कितनी मजबूत है। टी-20 के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया पूरी तरीके से युवाओं से सुसज्जित है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए टी-20 में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलने का मौका भी दिया जा रहा है। अगर कोई युवा यहां फेल भी होता है तो आने वाले साल तक उसे पूरी तरीके से तैयार किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम में ऐसे युवाओं को ज्यादा खेलने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। ओपनिंग की बात करें तो ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल पर इसकी जिम्मेदारी रह सकती है। अगर ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग करते हैं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आते दिखाई दे सकते हैं। 

सूर्यकुमार यादव उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, पांचवे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन में से किसी को खेलने का मौका मिल सकता है। उम्मीद इस बात की भी की जानी चाहिए कि संजू सैमसन ईशान किशन के साथ पारी का आगाज भी कर सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुडा टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या भी छठे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका भी टीम में निभा सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, यूज़वेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर पर होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाजी अर्शदीप सिंह, हर्षद पटेल, उमरान मलिक, शिवम माही और मुकेश कुमार पर होगी। 

India will play the first match in the new year without rohit rahul kohli

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero