Cricket

Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

नेत्रहीन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रनों से मात दी है। फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

भारत इससे पहले वर्ष 2012 और 2017 में भी ब्लाइंड टी20 विश्व कप पर कब्जा कर चुका है। भारत की टीम को तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर फैंस ने खुशी जताते हुए टीम को शुभकामनाएं दी है। आंकड़ों के अनुसार भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 277 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए स्कोर का पीछा किया। हालांकि बांग्लादेश की टीम का नेत्रहीन टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करने का सपना टूट गया क्योंकि टीम 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। भारत की कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज दम नहीं दिखा सके। भारत के गेंदबाजों ललित मीना और अजय कुमार ने 1-1 विकेट झटका।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
भारत के बल्लेबाजों ने दो शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो शतक लगाए। सुनील रमेश ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली। कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंदों में 100 रन बनाए। भारत की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश की टीम को 277 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 

भारत ने होस्ट किया था वर्ल्ड कप
टी20 विश्व कप को भारत ने ही होस्ट किया था। अगला विश्व कप 2024 में होना है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होगा।

Indian cricket team created history by defeating bangladesh in blind t20 world cup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero