International

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर लोगों से प्राप्त अवैध तम्बाकू उत्पाद को रख लेने के आरोप में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है और उनपर 800 सिंगापुर डॉलर (करीब 592 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। मोहन राज अकिलन (31) और एक मलेशियाई नागरिक ने 1,417 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 1100 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के अवैध तम्बाकू से संबंधित उत्पाद रख लिये थे, जिन्हें चांगी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों ने स्वेच्छा से छोड़ा था। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सजा सुनाए जाने के दौरान एक और आरोप पर विचार किया गया।

उप लोक अभियोजक तान सियाओ टिएन ने कहा कि मलेशियाई नागरिक मोहन को सिंगापुर के सर्टिस सिस्को सहायक पुलिस बल ने 19 अप्रैल, 2011 और आठ अगस्त, 2022 के बीच प्रवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था। उन्हें मई 2021 के आसपास स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (एचएसए) की तम्बाकू विनियमन शाखा (टीआरबी) की प्रवर्तन संचालन इकाई में तैनात किया गया था। इस इकाई ने सर्टिस को तम्बाकू प्रवर्तन कार्य के लिए रखा था। उस शाखा के अधिकारियों के कामों में से एक प्रतिबंधित तम्बाकू से संबंधित उत्पादों को इकट्ठा करना होता है, जो चांगी हवाई अड्डे के माध्यम से सिंगापुर में प्रवेश करने वाले यात्री स्वेच्छा से छोड़ जाते हैं।

Indian origin enforcement officer in singapore jailed for possessing illegal tobacco products

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero