International

US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के 41 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी और दो बच्चों को बैठाकर कार को जानबूझकर चट्टान से नीचे की ओर ले जाने पर हत्या की कोशिश और बाल उत्पीड़न के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर

विभाग ने बताया कि पटेल, उसकी पत्नी और दो बच्चे सैन माटियो काउंटी में डेविल्स स्लाइड पर फंस गए थे तथा उन्हें सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया था। अमेरिकी प्रसारक नेटवर्क ‘एनबीसी न्यूज’ के मुताबिक, बचाव अभियान के तहत रस्सियों के सहारे चट्टान से नीचे उतरे दमकल कर्मियों ने दोनों बच्चों-चार साल की बेटी और नौ वर्षीय बेटे को बचाया था। वहीं, पटेल और उसकी पत्नी को हेलीकॉप्टर से पहुंचे बचाव कर्मियों ने कार से सुरक्षित निकाला। हाईवे पेट्रोल के अनुसार, पटेल की टेस्ला कार 250 से 300 फीट की गहराई में फंसी थी और प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन को चट्टान से नीचे गिरते देख आपात सेवा 911 पर फोन किया था।

इसे भी पढ़ें: अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर

विभाग ने एक बयान में कहा, “प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जांचकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह घटना संभवत: जानबूझकर अंजाम दिए गए कृत्य का नतीजा थी।” हाईवे पेट्रोल के गोल्डन गेट डिविजन के प्रवक्ता एंड्रयू बार्कले ने बताया कि प्राधिकारियों की पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास के तीन मामलों और बाल शोषण के दो मामलों में मुकदमा चलाने की योजना है।

Indian origin man arrested on suspicion of attempted murder in us

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero