Sports

भारतीय स्क्वास के लिए बड़ा दिन: एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कुवैत को हराकर जीता पहली बार स्वर्ण

भारतीय स्क्वास के लिए बड़ा दिन: एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कुवैत को  हराकर जीता पहली बार स्वर्ण

भारतीय स्क्वास के लिए बड़ा दिन: एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कुवैत को हराकर जीता पहली बार स्वर्ण

अनुभवी सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कुवैत को 2 . 0 से हराकर पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया। स्टार खिलाड़ी घोषाल ने भारत की जीत तय की। इससे पहले रमित टंडन ने अली अरामजी को 11 . 5, 11 . 7, 11 . 4 से हराकर भारत को बढत दिलाई थी। घोषाल ने अम्मार अल्तामिमि को 11. 9, 11 . 2, 11 . 3 से हराया। अभय सिंह और फालाह मोहम्मद के बीच तीसरा मैच खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा

भारतीय टीम ने पिछले दो सत्रों में रजत पदक जीता था। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने पूल ए में कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपै को हराने के बाद सेमीफाइनल में मलेशिया को 2 . 1 से मात दी थी। महिला टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से 1 . 2 से हार गई और उसे कांस्य से संतोष करना पड़ा। महिला टीम पूल बी में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। उसने ईरान और सिंगापुर को हराया लेकिन हांगकांग से हार गई।

Indian squash won gold for first time by defeating kuwait in final of asian squash championship

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero