शुरू हुई वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, रोहित की जगह इसे बनाया जा सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही है। टीम अपने अभियान में आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि इस समय भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि भारत तीन में से दो मैच जीत चुकी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। टीम में शेष मैचों में जीत दर्ज की तो सेमीफाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित हो जाएगी। सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने के लिए ये मुकाबले जीतने होंगे। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने खास बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है।
हार्दिक और धवन पर भरोसा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की उम्र 37 वर्ष की हो गई है। ऐसे में उम्र और स्वास्थ्य कारणों से हर मैच में रोहित का होना संभव नहीं है। अब समय है कि रोहित के उत्तराधिकारी को ढूंढा जाए इसलिए ही सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या और शिखर धवन पर भरोसा जताया है। बता दें कि टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है। वहीं शिखर धवन वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज के लिए रोहित और विराट जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
भविष्य का कप्तान ढूंढ रही टीम
हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी देकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि रोहित के विकल्प के तौर पर विचार होना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि अगले वर्ष वन डे विश्व कप का आयोजन होगा। ऐसे में वन डे टीम और वन डे मैचों पर सारा ध्यान रखा जाएगा। ये विश्व कप भारत के लिए अधिक खास रहने वाला है क्योंकि इसका आयोजन भारत में होना है। इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन भी अगले वर्ष होगा, ऐसे में इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए मजबूत नेतृत्व पर विचार करना काफी अहम हो गया है। बता दें कि भारतीय टीम को इन टूर्नामेंट के अलावा भी कई मुकाबले खेलने है।
हार्दिक पांड्या है विनिंग कप्तान
बता दें कि आईपीएल के आयोजन में पहली बार हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी और इस नई टीम को पहले ही सीजन में टूर्नामेंट विनर भी बनाया था। वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत भी भारतीय टीम के कप्तान बनने की लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल टीमों का नेतृत्व भी करते है। इन सभी को लेकर आने वाले दिनों पर भारतीय टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना हो सकती है।
Indian team in search of new captain now command will be handed over to them