भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2023 में कई खास टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाली है जिसमें विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का होना भी शामिल है। भारतीय टीम इस वर्ष सबसे पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। तीन जनवरी से घरेलू सीरीज का आयोजन होगा।
इन टीमों से भिड़ेगी टीम
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज खेलेगी। भारत को इस वर्ष कई घरेलू सीरीज खेलनी है। वहीं कुछ मुकाबले विदेशी सरजमीं पर भी खेले जाएंगे।
ऐसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल
जनवरी में श्रीलंका का दौरा
- पहला टी20- 3 जनवरी, मुंबई
- दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
- तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
- पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
- दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
- तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी-फरवरी)
- पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
- तीसरा वनडे - 24 जनवरी, इंदौर
- पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
- दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
- तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (फरवरी-मार्च)
- पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
- पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
- दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
- तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
इस सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन होगा। संभावना है कि आईपीएल का आयोजन अप्रैल और मई के महीने में किया जाएगा। हालांकि अब तक आईपीएल की तारीख सामने नहीं आई है।
भारत का वेस्ट इंडीज दौरा
भारतीय टीम आईपीएल के बाद जुलाई और अगस्त के महीन में वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। इस सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
एशिया कप (सितंबर)
एशिया कप 2023 इस वर्ष के अहम टूर्नामेंट में से एक है। हालांकि अब तक एशिया कप 2023 के लिए स्थान और तारीख की घोषणा नहीं की गई है। एशिया कप का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। शेड्यूल बाद में जारी होगा। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारत की तरफ से साफ हो चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप में हिस्सा लेने नहीं जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज (सितंबर)
भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान टीम तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। अब तक इस सीरीज के लिए मुकाबलों की तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
विश्व कप (10 अक्टूबर- 26 नवंबर)
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा। इस वर्ष का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप है। इस विश्व कप में 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर)
इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज को लेकर स्थान और तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी 2024)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हर फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी। इसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी इस टूर के लिए भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
Indian team in the year 2023 will play asia cup world cup including other series
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero