Cricket

भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली

भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली

भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को गुरुवार का एडीलेड में सेमीफाइन में इंग्लैंड को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहले टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था।

मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह (भारत-पाकिस्तान फाइनल) हो सकता है। पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (भारत को) अगर इंग्लैंड को हराना है तो कल अपना ‘ए’ स्तर (हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ) का खेल दिखाना होगा। इस मैदान पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आज के विकेट की तरह का विकेट होता है तो निश्चित तौर पर यह भारत के अनुकूल होगा। ’’ पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उसके (रोहित के) पास मौका है कि वह अपनी क्षमता दिखाए। जैसा कि आज हमने देखा, बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने जो किया। बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी। रोहित भी बड़ा खिलाड़ी है और हम सभी चाहते हैं कि वह रन बनाए।’’ हरभजन ने कहा, ‘‘जब वह रन बनाता है तो लगता है कि वह अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहा है, फिर पिच पर खेलना चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो। हम सभी चाहते हैं कि वह फॉर्म हासिल करे। कल शायद उसका दिन हो और जब उसका दिन आता है तो भारत जीतता है।

Indian team will have to show their best in the semi finals for the indo pak final mithali

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero