International

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल

अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन और एलेघेनी इलाके में एक  बार के बाहर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार के बाहर कम से कम 12 लोगों को गोली मार दी गई है। पुलिस को कई हमलावरों के शामिल होने का संदेह है और उसने इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि एक ब्लैक कार ने फुटपाथ पर भीड़ के सामने आकर गोली चला दी। सीबीएस से जुड़े एक समाचार चैनल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि कम से कम 40 गोलियां चलाई गईं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने समुद्र में चार मिसाइल दागीं, अमेरिका ने दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान भेजे

घायलों का फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लोगों की हालत गंभीर है और सात अन्य की हालत स्थिर है। अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले महीने 13 अक्तूबर को दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से भी ऐसी ही खबर सामने आई थीं। वहीं इससे पहले फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह घायल हो गए। 

Indiscriminate shooting in philadelphia usa 12 people injured

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero