Cricket

IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी

IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी

IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के साथ साल की शुरुआत की है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत हासिल करने में सफल रही। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
 
इसी के साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन में शानदार आगाज किया। दोनों ने पहले ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत को पहला झटका 27 रन के स्कोर पर गिरा था। शुभमन गिल सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन ने 37 और कप्तान हार्दिक ने 29 रन बनाए।
 
भारती की आधी टीम 94 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए 68 रनों की दमदार साझेदारी की। भारत का स्कोर इसके साथ ही 162 रनों के स्कोर तक पहुंचा। दीपक ने 41 और अक्षर ने 31 रन बनाए थे। श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट हासिल किया मगर कसून रजिता को कोई विकेट नहीं मिला।
 
खराब रही श्रीलंका की शुरुआत
भारत की पारी के बाद श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। श्रीलंका का पहला विकेट 12 रन पर गिरा, दूसरा 24 और 47 पर तीसरा विकेट। कुल 50 रनों से पहले ही तीन विकेट पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंका की पारी संभल नहीं सकी और 68 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने श्रीलंका की टीम को संभाला। दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। मगर अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे शिवम मानी और उमरान मलिक ने दोनों को आउट कराया। अंतिम ओवर में भारत रोमांचक मुकाबले में दो रनों से मैच जीत गया।
 
चला गेंदबाजों का जादू
इस मुकाबले में उमरान मलिक की तेज रफ्तार के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पस्त नजर आए। उमरान मलिक ने श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका को 17वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट किया। उनका कैच युजवेंद्र चहल ने लपका। बता दें कि ये इस पूरे मुकाबले की ये सबसे तेज गेंद साबित हुई। इसकी स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ये ही विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ।

Indvssl 1st t20 match deepak hooda akshar patel made a comeback

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero