Technology

iphone में आज से मिलेगा iOS 16 update, मैसेज के लिए मिलेगा ये शानदार फीचर

iphone में आज से मिलेगा iOS 16 update, मैसेज के लिए मिलेगा ये शानदार फीचर

iphone में आज से मिलेगा iOS 16 update, मैसेज के लिए मिलेगा ये शानदार फीचर

एप्पल कंपनी ने हाल ही में iphone 14 की शानदार सीरीज को रिलीज किया है। जिसमें कंपनी ने  iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए है। 

वहीं, कंपनी ने पहले संदेश जारी कर दिया था कि एप्पल के कुछ पुराने फोन्स में  iOS 16 update देखने को मिलेगा। जिसमें कई बदलाव किए गये हैं। आपको बता दें, एप्पल आज यानी 12 सितम्बर को इस अपडेट को रिलीज कर देगा। हालांकि, iphone 14 की सीरीज में यह अपडेट पहले से देखने को मिलेगा। 
 
मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट बाद भी होगा एडिट
एप्पल के इस अपडेट में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं, मैसेज भेजने के बाद कई लोगों से गलती हो जाती है जिसके बाद उन्हें उस मैसेज को दोबारा भेजना पड़ता है। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों की इस समस्या का समाधान कर दिया है। 
 
मैसेज भेजने के बाद यदि आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप उसको 15 मिनट के अन्दर एडिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के 2 मिनट बाद अनसेंड भी कर सकते हैं। 
 
इसके अलावा इस अपडेट में पासवर्ड सहित कई शानदार फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। यदि आप भी इन फीचर्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपने आइफोन को आज अपडेट कर सकते हैं।  

Ios 16 update will be available in iphone from today

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero