Bollywood

Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान

Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान

Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी अमित लोढ़ा वेब श्रृंखला खाकी: द बिहार चैप्टर के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद सुर्खियों में आए। सीरीज ने उनके जीवन और पुस्तक बिहार डायरीज से प्रेरणा ली। सीरीज इस समय खूब सुर्खियों में बनीं हुई हैं। कारण है कि अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। फिल्म के रीयल हीरो पर लगे ऐसे आरोप के कारण फिल्म सवालों के घेरे में आ गयी हैं। लल्लनटॉप के साथ अमित लोढ़ा का एक पुराना साक्षात्कार भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने बिहार में नक्सली हमलों का सामना करने और उनसे निपटने के तरीके के बारे में बात की।

नक्सली हमले को लेकर अमित लोढ़ा की सफाई
अमित लोढ़ा ने कहा, "मैं बेगूसराय में एसपी के रूप में तैनात था, जब हमारी टीम का नक्सलियों से कुछ मतभेद हो गया था। वह इलाका वैसे भी नक्सलियों के लिए जाना जाता है। एक बार बेगूसराय में जब हमारे बीच फायरिंग शुरू हुई थी, तो हमारे कुछ अधिकारी उठ गए और अपने साथी अधिकारियों को बचाने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर दिया जो घायल हो गए थे। चूंकि मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था, मैंने सोचा कि मेरा समूह सोचेगा कि उनके एसपी साहब कायर हैं। तो मैं भी खड़ा हो गया, और उसी क्षण, एक गोली मेरे कान पास से गुजरी और मेरे सहयोगी के पेट में गोली लग गयी। मुझे वह पल अभी भी याद है क्योंकि मैं खुद पर बहुत गुस्सा था। मैं उसके बाद अपने सहकर्मियों पर रेंगने और छिपने के लिए चिल्लाया। मुझे दो बार चिल्लाना पड़ा क्योंकि वे नहीं सुनेंगे। मैं जान बचा सकता था। लेकिन मुझे अभी भी वह मूर्खता याद है जो मैंने की थी।"
 

इसे भी पढ़ें: IPS Amit Lodha | 'खाकी' ने लगाया IPS अमित लोढ़ा की वर्दी पर दाग! भ्रष्टाचार का लगा आरोप, दोषी निकले तो 10 साल तक सजा


खाकी : बिहार चैप्टर के बारे में
खाकी: द बिहार चैप्टर 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। इसमें करण टैकर ने अमित लोढ़ा की भूमिका निभाई है। श्रृंखला नीरज पांडे द्वारा बनाई और लिखी गई है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत शीतल भाटिया द्वारा निर्मित, खाकी में अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, अनूप सोनी, श्रद्धा दास, नीरज कश्यप और भरत झा भी हैं। इस सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को हुआ था। यह सीरीज शेखपुरा जिले, नालंदा जिले और पटना जिले पर आधारित है। कहानी का सार यह है कि कैसे शेखपुरा के आईपीएस अमित लोढ़ा चंदन महतो के नेतृत्व वाले अशोक महतो गिरोह को न्याय के कटघरे में लाते हैं।

Ips amit lodha narrowly escaped death in a naxalite attack

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero