International

खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को दी फांसी

खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को दी फांसी

खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को दी फांसी

ईरान प्रशासन ने इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को रविवार को फांसी दे दी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि देश के रेवलूशनेरी गार्ड ने इज़राइली एजेंसी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। उसने कहा कि ये लोग निजी और सरकारी संपत्ति की चोरी करते थे तथा व्यक्तियों को अगवा कर उनसे पूछताछ करते थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी कमांडर ढ़ेर

एजेंसी की खबर में कहा गया है कि इन कथित जासूसों के पास हथियार थे और उन्हें ‘क्रिप्टोकरेंसी’ के रूप में मोसाद से मेहनताना मिलता था। ईरान और इज़राइल कट्टर दुश्मन हैं। इरना ने बताया कि जिन्हें फांसी दी गई है उनमें हुसैन ओरदोखानज़ादा, शाहीन इमानी मोहमुदाबादी, मिलाद अशरफी और मनौचेहर शाहबंदी शामिल हैं।

Iran executes four men for spying for israel accused of working for intelligence agency mossad

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero