Sports

विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प

विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प

विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प

विश्व कप में ईरान के दूसरे मैच से पहले काफी तनाव पैदा हो गया जब ईरान सरकार के समर्थकों ने सरकार का विरोध करने वालों को परेशान किया और स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के झंडे, टीशर्ट और अन्य सामान जब्त कर लिये। वेल्स के खिलाफ मैच से पहले अहमद बिन अली स्टेडियम पर पर्शिया (आधुनिक ईरान) की क्रांति से पहले के ध्वज लेकर आये प्रशंसकों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। बाकियों के हाथ से ये झंडे ईरान सरकार समर्थकों ने छीनकर फाड़ दिये।

‘महिला, जिंदगी, आजादी’ के नारों वाले टीशर्ट पहने प्रशंसकों को उन्होंने अपमानजनक शब्द भी कहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ईरान के खिलाड़ियों ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में राष्ट्रगीत नहीं गाया था। उन्होंने आज हालांकि राष्ट्रगीत गाया। स्टेडियम के बाहर मीडिया को इंटरव्यू दे रही तीन अलग अलग महिलाओं को ईरान सरकार समर्थकों ने घेर लिया और इंटरव्यू में बाधा डाली। उन्होंने ‘ इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान’ नारे भी लगाये।

कई महिलायें घबराई हुई दिखीं क्योंकि इन लोगों ने फारसी में उनके खिलाफ कुछ कहा और अपने फोन पर उनके क्लोज अप फोटो भी लिये। एक महिला मरियम तो रोने लगी क्योंकि इन लोगों ने उसके पास घेरा बनाकर उसके चेहरे की तस्वीरें ली। उसने अपने चेहरे पर ‘ महिला, जिंदगी , आजादी’ नारा पुतवा रखा था। मूल रूप से ईरान की नागरिक मरियम अब लंदन में रहती है। उन्होंने कहा ,‘‘ हम महिलाओं के अधिकारों के आंदोलन के बारे में जागरूकता जगाना चाहते हैं। मैं यहां किसी से लड़ने नहीं आयी लेकिन ये लोग मुझ पर हमला करके मुझे आतंकवादी कह रहे हैं।मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि अगर सड़कों पर लोग मारे जा रहे हैं तो फुटबॉल कोई मायने नहीं रखता।

Iran government supporters and opponents clash outside world cup stadium

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero