BLA से लड़ाई में पाक की मदद कर रहा ईरान? कामिकेज़ ड्रोन से बलूचिस्तान में दर्जनों आतंकवादी मारे गए
रुस यूक्रेन युद्ध के दौरान इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के कामिकेज़ ड्रोन के इस्तेमाल की खूब चर्चा रही। यूक्रेन की राजधानी कीव पर ‘कामिकेज़ ड्रोन’ ने सैन्य अड्डों, बिजली घरों और सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया। अब यूक्रेन के बाद ईरान के कामिकेज़ ड्रोन की कथित तौर पर एंट्री पाकिस्तान में भी हो गई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उसके नौ जवान मारे गए हैं। बीएलए का आरोप है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमले में उसके आतंकी मारे गए। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सदस्यों के खिलाफ ईरान के कामीकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह जाहिर तौर पर पहली बार है जब पाकिस्तान में बीएलए के खिलाफ कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।
कामिकेज ड्रोन क्या हैं?
कामिकेज ड्रोन एक हवाई हथियार प्रणाली है, जिसमें युद्ध सामग्री रखी जाती है और एक बार टारगेट पर हमला करती है। ये युद्ध सामग्री अधिक सिलेक्टिव टारगेट की अनुमति देती हैं। इनका नाम द्वितीय विश्व युद्ध के युग के जापानी कामिकेज पायलटों से लिया गया है, जिन्होंने अपने विस्फोटक से भरे विमान को दुश्मन के ठिकानों पर दुर्घटनाग्रस्त करके आत्मघाती हमले किए।
Iran helping pakistan in fighting bla