International

इजरायल और अमेरिका के लिए खतरे की घंटी! ईरान ने बनाया हाइपरसोनिक मिसाइल

इजरायल और अमेरिका के लिए खतरे की घंटी!  ईरान ने बनाया हाइपरसोनिक मिसाइल

इजरायल और अमेरिका के लिए खतरे की घंटी! ईरान ने बनाया हाइपरसोनिक मिसाइल

ईरान ने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एयरोस्पेस कमांडर ने दावा किया है कि ईरान ने एक हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल क्षमता विकसित किया है। इस मिसाइल की गति तेज है और यह वातावरण के अंदर और बाहर पैंतरेबाज़ी कर सकती है। यह दुश्मन के एडवांस एंटी मिसाइल सिस्टम को भी निशाना बना सकता है।  मिसाइलों के क्षेत्र में इसे एक लंबी छलांग माना जा रहा है। हाइपरसोनिक मिसाइलें ध्वनि की गति से कम से कम पांच गुना तेज और एक जटिल प्रक्षेपवक्र पर उड़ सकती हैं, जिससे उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट का प्रक्षेपण किया

हालाँकि, ईरान द्वारा इस तरह की मिसाइल के परीक्षण की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और, जबकि इस्लामिक गणराज्य ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण एक बड़ा घरेलू हथियार उद्योग विकसित किया है, पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि ईरान कभी-कभी अपनी हथियार क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है। पिछले हफ्ते, ईरान ने कहा कि उसने अपने पहले तीन चरणों वाले अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान, घेम 100 का परीक्षण किया था। 

इसे भी पढ़ें: ईरान: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मनाया 1979 की घटना की वर्षगांठ

अगर इजरायल का दावा सही है तो फिर ये उसके दुश्मनों अमेरिका और इजरायल के लिए बड़े खतरे की घंटी हो सकता है। अमेरिका और इजरायल के पास अभी भी हाइपरसोनिक मिसाइलें नहीं हैं। वहीं रूस और चीन के पास यह हथियार है और उत्तर कोरिया इसका दावा करता है। 

Iran made hypersonic missile

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero