आईआरसीटीसी में सरकार की पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए बृहस्पतिवार को शुरू हुई बिक्री पेशकश (ओएफएस) को निर्गम के पहले दिन पूर्ण अभिदान मिला। पहले दिन संस्थागत निवेशकों ने 3,800 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। इस दो दिन की पेशकश के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है।
ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है। यह पेशकश बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई। खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगा जिनके लिए निर्गम का 10 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है। बृहस्पतिवार को 5.55 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए 1.80 करोड़ शेयरों का 3.08 गुना है। मूल दाम के आधार पर गणना करने पर ये बोलियां 3,800 करोड़ रुपये की होंगी। न्यूनतम कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले सात प्रतिशत कम है। आईआरसीटीसी में सरकार की हिस्सेदारी 67.40 प्रतिशत है।
Irctc issue receives bids worth rs 3800 crore on first day
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero