National

Jammu and Kashmir: शाह आज राजौरी का दौरा करेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Jammu and Kashmir: शाह आज राजौरी का दौरा करेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Jammu and Kashmir: शाह आज राजौरी का दौरा करेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राजौरी/जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज राजौरी जिले के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। शाह का दो आतंकवादी हमलों के पीड़ित परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के डांगरी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। वहां सड़कों की मरम्मत की गयी है और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने का भी कार्यक्रम है। विभिन्न सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे।

डांगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गए। शाह का सुबह राजौरी पहुंचने और वहां से सीधा डांगरी गांव जाने का कार्यक्रम है। वह आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। अधिकारियां ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर राजौरी जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं और पूरे डांगरी गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह से दोपहर तक लोगों की सामान्य आवाजाही पर पाबंदियां रहेगी।

इसे भी पढ़ें: RSS chief Bhagwat ने कहा भगवा ध्वज हमारे सिद्धांतों का प्रतीक है

उन्होंने बताया कि पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों को तैनात किया गया है जबकि भारतीय सेना के जवान ऊपरी इलाकों में तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि डांगरी गांव पर बारीक नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस और सीएपीएफ अधिकारियों ने भी बृहस्पतिवार शाम क्षेत्र का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

Jammu and kashmir shah will visit rajouri today tight security arrangements

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero