Cricket

Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह की ओर से 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंटों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में सितंबर में होने वाले एशिया कप भी शामिल है। इसको लेकर जय शाह ने बड़ी जानकारी दी है। जय शाह के ट्वीट के मुताबिक एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा और वह भी वनडे प्रारूप में। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में होगी। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में एक अन्य टीम भी होगी।
 

इसे भी पढ़ें: मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है


हालांकि, जय शाह ने यह नहीं बताया है कि एशिया कप का आयोजन कहां होगा। पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था। लेकिन कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई सचिव होने के नाते जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। अपने ट्वीट में जय शाह ने लिखा कि 2023-24 के लिए एसीसी के पाथवे स्ट्रक्चर और कैलेंडर पेश कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है!
 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी


जय शाह के ट्वीट के मुताबिक 2023 के फरवरी में मेंस चैलेंज कप खेला जाएगा। मार्च में मेंस अंडर 16 रीजनल क्रिकेट होगा। अप्रैल में मेंस प्रीमियम कप होगा। इसके अलावा जून में विमेंस टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप खेला जाएगा। वहीं, जुलाई में मेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप खेला जाएगा। सितंबर में मेंस एशिया कप टूर्नामेंट होगा। वहीं, अक्टूबर में मेंस अंडर-19 कैलेंडर कप खेले जाएंगे। नवंबर में मेंस अंडर-19 प्रीमीयर कप खेला जाएगा। वहीं, मेंस अंडर-19 एशिया कप का आयोजन दिसंबर में होगा। 

Jay shah released the list of tournaments for 2023 24 india pakistan in one group in asia cup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero