जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, पहले ओवर में ली हैट्रिक
सौराष्ट्र की टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दिल्ली के खिलाफ मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे जयदेव उनादकट ने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। उनादकट ने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटक कर दिल्ली की टीम को मजबूत शुरुआत करने से रोक दिया है।
जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर दिल्ली के कप्तान यश ढुल समेत तीन बल्लेबाजों को जीरो पर ही पवेलियन लौटा दिया। दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। यहां टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर उनका ये फैसला पहले ही ओवर में उनपर भारी पड़ गया, जब उनादकट ने हैट्रिक ली।
मैच का पहला ओवर करने उतरे 31 वर्षीय उनादकट ने तीसरी गेंद पर ध्रुव शौरी का विकेट झटका। इसके बाद वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को अगली दो गेंदों पर उनादकट ने शिकार बनाया। तीनों ही खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद दिल्ली की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। दिल्ली की टीम के 53 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी है।
जयदेव का ऐसा रहा प्रदर्शन
इस मुकाबले में जयदेव उनादकट ने छह विकेट हासिल किए है। ये विकेट उन्होंने नौ ओवर में 29 रन देकर हासिल किए है। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है जो उनादकट ने पहले ओवर में ली थी, जिससे दिल्ली की टीम को काफी कमजोर शुरुआत मिली और टीम खुद को संभाल नहीं सकी।
इतिहास रचने वाले पहले गेंजबाज बने जयदेव
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले जयदेव उनादकट पहले गेंदबाज बन गए है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भारतीय टीम के इरफान पठान थे।
बनाया था एक और रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने टेस्ट टीम में हिस्सा लिया था। इससे पहले उनादकट वर्ष 2010 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता मुकाबला खेल चुके थे। हालांकि इस टेस्ट में उन्होंने कोई विकेट नहीं झटका था। उनादकट ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 118 टेस्ट मुकाबले ना खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। पहला मुकाबला खेलने के बाद ये दूसरे मुकाबले के लिए सबसे बड़ा अंतराल है।
Jaydev unadkat creates history in ranji trophy takes hat trick in first over