Business

जेपी समूह सीमेंट कारोबार से हटा, बचे संयंत्र डालमिया भारत को 5,666 करोड़ रुपये में बेचे

जेपी समूह सीमेंट कारोबार से हटा, बचे संयंत्र डालमिया भारत को 5,666 करोड़ रुपये में बेचे

जेपी समूह सीमेंट कारोबार से हटा, बचे संयंत्र डालमिया भारत को 5,666 करोड़ रुपये में बेचे

जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. (जेएएल) और उसकी समूह कंपनियों ने सोमवार को सीमेंट कारोबार का बचा हिस्सा डालमिया भारत को बेचने की घोषणा की। यह बिक्री 5,666 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर की जाएगी। जेपी समूह कर्ज घटाने की अपनी रणनीति के तहत उठाये गये इस कदम के साथ सीमेंट कारोबार से हट गया है। सौदे के तहत डालमिया भारत लि. 94 लाख टन सालाना सीमेंट क्षमता के साथ जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जेएएल और उसकी संबद्ध कंपनी से विभिन्न राज्यों में ताप बिजली संयंत्र का अधिग्रहण करेगी।

इससे डालमिया भारत लि. की सीमेंट विनिर्माण क्षमता मौजूदा 3.59 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 4.53 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। साथ ही उसकी मौजूदगी मध्य भारत में भी होगी। डालमिया भारत ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी डालमिया सीमेंट भारत लि. (डीसीबीएल) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा उसकी संबद्ध कंपनियों से क्लिंकर, सीमेंट और बिजली संयंत्र के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता किया है। सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट इकाई, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता तथा 280 मेगावॉट क्षमता का तापीय बिजलीघर शामिल हैं।

यह सौदा 5,666 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है। डालमिया भारत ने कहा, ‘‘ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।’’इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह कंपनी के वित्त वर्ष 2026-27 तक 7.5 करोड़ टन और 2030-31 तक 11 से 13 करोड़ टन क्षमता की सीमेंट कंपनी बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सूत्रों के अनुसार, सौदा जांच-पड़ताल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. के कर्जदाताओं/संयुक्त उद्यम भागीदार तथा नियामकीय प्राधिकरणों से मंजूरी पर निर्भर है। अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी सीमेंट और श्री सीमेंट के बाद डालमिया देश की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी है। जय प्रकाश एसोसिएट्स की कुल क्षमता वर्तमान में करीब 60 लाख टन सालाना है जबकि जयप्रकाश पावर वेंचर्स की क्षमता 40 लाख टन सालाना है।

जेपी समूह की कंपनियों जेएएल और जेवीपीएल ने भी शेयर बाजारों को सौदे के बारे में सूचना दी है। जेएएल ने कहा कि सीमेंट कारोबार की बिक्री समूह के स्तर पर कर्ज में कमी लाने के प्रयासों का हिस्सा है। इससे पहले, कर्ज में कमी लाने के प्रयास के तहत जेएएल ने दो करोड़ टन सालाना सीमेंट क्षमता आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को 2014 और 2017 में बेची थी। जेपी समूह ने 2015 में डालमिया समूह को 20 लाख टन सालाना सीमेंट क्षमता बेची थी।

Jaypee group exits cement business sells remaining plants to dalmia bharat for rs 5666 crore

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero